झबरेड़ा। केरल राज्य निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाने में तीन लोगों के खिलाफ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम अतिकेयम पोस्ट कुडमुरटी थाना पेरीनाडू जिला पथानामथीटा केरल निवासी जीन्स मैथ्यू ने थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम खाताखेड़ी निवासी सरमद अहमद वडोदरा गुजरात निवासी बालमुकुंद पासवान तथा बिलाल खान कैलाश फतेहपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने उसे ग्राम खाताखेड़ी में 1 मार्च 2021 को 20 बीघा जमीन दिखाकर उसका सौदा किया था 27 मई 2021 को उस जमीन का एग्रीमेंट करते समय उसने 52 लाख रुपए ग्राम खाताखेड़ी निवासी सरमद अहमद के नाम बैंक से ट्रांसफर कर आए थे वही बिलाल खान के खाते में 910000 रुपये तथा बालमुकुंद के खाते में 492000 रुपये ट्रांसफर कराए थे जब उसने जमीन का बैनामा कराने को कहा तो काफी समय तक उक्त लोग टालमटोल करते रहे बाद में उसे ठगी होने का एहसास हुआ उक्त लोगों से रुपए मांगने पर उन्होंने कुछ रुपए उसे वापस भी किए अभी भी उन लोगों के पास उसके 4800000 रुपए बकाया है बकाया रुपए मांगने पर उसके पैसे नहीं दे रहे हैं तथा साथ-साथ उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।